<![CDATA[इकॉनमी में दोहरा झटका लगा है। एक तरफ जहां औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) ग्रोथ की रफ्तार उम्मीद से भी कम रही है, वहीं खुदरा महंगाई दर में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। फरवरी में आईआईपी ग्रोथ घटकर नेगेटिव जोन में पहुंच गई और -1.2 फीसदी रही। जनवरी में वृद्धि दर 2.7 फीसदी थी। दूसरी तरफ मार्च में रिटेल महंगाई दर फरवरी की तुलना में 0.16 बढ़कर 3.81 फीसदी दर्ज की गई। फरवरी में रिटेल महंगाई दर 3.65 फीसदी थी। मार्केट एक्सपर्ट और इकॉनमिस्ट का कहना है कि आईआईपी और रिटेल महंगाई आंकड़ें इकॉनमी ग्रोथ को बढ़ाने और ब्याज दर घटाने के लिए ठीक नहीं हैं। आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर केसी चक्रवर्ती का कहना है कि आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने साफ तौर पर कहा है कि अब पूरा फोकस रिटेल महंगाई कम करने पर होगा। महंगाई कम होने पर ही ब्याज दर में कमी की गुंजाइश बनेगी। इकॉनमिस्ट प्रफेसर सारथी आचार्य का कहना है कि जब मार्केट में डिमांड ही नहीं है और इंडस्ट्रीज को अपना प्रॉडक्शन कम करना पड़ रहा है, ऐसे में आप किस तरह से 7 फीसदी या उससे ज्यादा की इकॉनमी ग्रोथ पाने के बारे में सोच सकते हैं। अगर डिमांड नहीं बढ़ा, खरीदारी नहीं बढ़ी तो इंडस्ट्री कैसे उत्पादन बढ़ाएंगे। किन सेक्टरों में गिरावट महीने दर महीने आधार पर फरवरी में माइनिंग सेक्टर की ग्रोथ 5.3 फीसदी से घटकर 3.3 फीसदी, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ 2.3 फीसदी से घटकर -2 फीसदी रही। इस दौरान इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर की ग्रोथ 3.9 फीसदी से घटकर 0.3 फीसदी पर आ गई। बेसिक गुड्स की ग्रोथ 5.3 फीसदी से घटकर 2.4 फीसदी, कैपिटल गुड्स की ग्रोथ 10.7 फीसदी से घटकर -3.4 फीसदी रही। जुमले और मीडिया मैनेजमेंट से जनता को वेवकूफ बनाया जा सकता है औद्योगिक उत्पादन नही बढ़ाया जा सकता महीने दर महीने आधार पर फरवरी में इंटरमीडिएट गुड्स की ग्रोथ -2.3 फीसदी से बढ़कर -0.2 फीसदी,कंज्यूमर गुड्स की ग्रोथ -1 फीसदी से घटकर -5.6 फीसदी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स की ग्रोथ 2.9 फीसदी से घटकर -0.9 फीसदी, कंज्यूमर नॉन-ड्युरेबल्स की ग्रोथ -3.2 फीसदी से घटकर -8.6 फीसदी रही। महंगाई की मार मार्च में रिटेल महंगाई में तेजी का अहम कारण रही फ्यूल, लाइट की महंगाई दर में बढ़ोतरी। इनकी महंगाई दर 3.9 फीसदी से बढ़कर 5.56 फीसदी पर पहुंच गई। मार्च में कपड़ों, जूतों की महंगाई दर 4.38 फीसदी से बढ़कर 4.6 फीसदी रही। हालांकि अनाजों की महंगाई दर 5.3 फीसदी से मामूली बढ़कर 5.38 फीसदी रही। दूध की महंगाई दर 4.22 फीसदी से बढ़कर 4.69 फीसदी और दालों की महंगाई दर -9.02 फीसदी से बढ़कर -12.42 फीसदी रही। खाने-पीने की चीजों की महंगाई दर में कमी आई है। मार्च में खाद्य महंगाई दर 2.01 फीसदी से मामूली घटकर 1.93 फीसदी पर आ गई। सब्जियों की महंगाई दर -8.29 फीसदी से घटकर -7.24 फीसदी रही। इसके ठीक उलट फलों की महंगाई दर 8.33 फीसदी से बढ़कर 9.35 फीसदी पर पहुंच गई।]]>