शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला और पत्नी रेखा ने सिर्फ 4 ट्रेडिंग सेशन में करोड़ों की कमाई की है। 4 दिन में उन्होंने अपने निवेश से 483.75 करोड़ रुपए कमाए हैं। 4 दिन में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी के पोर्टफोलियो में शामिल टाइटन के शेयर उन्हें जबरदस्त रिटर्न दिया है। राकेश और रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन के कुल 6968.12 करोड़ रुपए के शेयर हैं। राकेश के पास कंपनी में 5.75 फीसदी हिस्सेदारी के साथ 5.10 करोड़ शेयर हैं। वहीं, रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी में 1.30 फीसदी हिस्सेदारी के साथ 1.15 करोड़ शेयर हैं।
3 रुपए में खरीदा था
जून तिमाही खत्म होने पर टाइटन से राकेश झुनझुनवाला को करीब 394.74 करोड़ रुपए का फायदा हुआ. वहीं, रेखा झुनझुनवाला इसी दौरान टाइटन के शेयर से 89.01 करोड़ रुपए की कमाई की. 2002-03 की बात करें तो राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन कंपनी के 3 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर 6 करोड़ शेयर खरीदे थे। फिलहाल, हर शेयर की कीमत 1000 रुपए से ज्यादा है। गुरुवार को टाइटन के शेयर ने 114.90 के स्तर पर पहुंच कर इंट्रा डे का नया हाई बनाया।
ICRA की रेटिंग से आई तेजी
4 सितंबर की बात करें तो टाइटन का शेयर 1037.5 रुपए पर ट्रेड कर रहा था। तब से अब तक टाइटन का शेयर 77 प्वाइंट्स की तेज के साथ 7.46% चढ़ चुका है. शेयर में तेजी 5 सितंबर के बाद आई, जब ICRA ने उसके कमर्शियल पेपर प्रोग्राम को पॉजिटिव रेटिंग दी थी। ICRA ने कंपनी को 900 करोड़ के कमर्शियल पेपर के लिए A1+ रेटिंग दी थी। वहीं, 1700 करोड़ के फंड और नॉन फंड बेस्ड को भी AA+ (पॉजिटिव) और A1+ (आउटस्टैंडिंग ) रेटिंग दी थी।
इसके अलावा कंपनी के 1500 करोड़ के फिक्स्ड डिपॉजिट प्रोग्राम को भी ICRA की तरफ से आउटस्टैंडिंग रेटिंग दी गई। रेटिंग एजेंसी ने टाइटन की लिक्विडिटी को देखते हुए कंपनी को पॉजिटिव रेटिंग दी है। जिसको देखते हुए इसके भाव में तेजे देखने को मिली।
]]>