<![CDATA[मेष(चू,चे,चो,ला,ली,लू,ले,लो,अ)ः- मेष राशि वालों के लिये यह माह सामान्य से अच्छा रहेगा, नये कार्य प्रारम्भहोने की संभावना है केमिकल एवं हेल्थ सेक्टर में अच्छी सफलता प्राप्त हो सकती है। पारिवारिक तनाव कम होगा, शुक्रवार का दिन आपके लिए शुभ फल दायक है तथा गुरूवार तथा मंगलवार को सोच समझ कर निवेश करें, मंदिर में प्रसाद चढावें तथा हनुमान जी की आराधना करें। शुभ:- केमिकल, आयरन, हेल्थ अशुभ:- एफएमसीजी, शुगर, आटो वृषभ (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वू,वे,वो)ः- वृषभ राशि वालों के लिये यह माह बहुत अच्छा रहेगा, कार्य व्यवसाय पर पूर्ण ध्यान केन्द्रित कर पायेंगे। नये कार्यो की शुरूवात हो सकती है, मित्रों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होता रहेगा, आयरन एवं पावर सेक्टर में आपके लाभ मिलेगा एवं टेलिकाम सेक्टर में आप सावधानी पूर्वक निवेश करें गुरूवार व मंगलवार को सावधानी रखें देवी आराधना एवं मंदिर में दान करें। शुभ:- आयरन, शुगर, पावर अशुभ:- आटो, सर्विस, टेलिकम मिथुन (का,की,कु,घ,ङ,छ,के,को,ह)ः- मिथुन राशि वालों के लिये यह माह ठीक नही रहेगा जल्दबाजी में कार्य करेंगे जिससे नुकासान होने की संभावना है, पारिवारिक परेशानी के कारण भी कार्यव्यवासाय में अवरोध उत्पन्न होगें। कोल और आटों सेक्टर में हानि के योग बन रहे है सावधानी रखें, टेलिकाम सेक्टर में सफलता मिलनें के योग है बुधवार एवं शुक्रवार का दिन आपके लिए शुभफल दे सकता है गुरूवार का सावधानी रखें। गुरूसेवा व गुरू को दान दे। पीपल या केले के पेड पर दीपक लगाया करें। शुभ:- आयरन, टेलिकाम, पावर अशुभ :- एफएमसीजी, कोल, आटो कर्क (ही,हू,हे,हो,डा,डी,डू,डे,डो)ः- कर्क राशि वालों के लिये यह माह सामान्य रहेेगा, काम व्यवसाय में मन नही लगेगा, मासान्त में पारिवारिक कारण से कार्य व्यवसाय में व्यवधान आयेगा। आर्थिक स्थिति में भी परेशानी आ सकती है आटो और शुगर सेक्टर में हानि के योग बन रहें है टेक्सटाईल और आयरन सेक्टर आपकों लाभ दे सकते है सोमवार व गुरूवार को सावधानी बरतें बुधवार का दिन आपके लिए लाभप्रद होगा। शिव आराधना करें तथा शिवजी पर नियमित जल चढाया करें। शुभ:- टेक्सटाइल, टेलिकाम, आयरन अशुभ:- केमिकल, आटो, शुगर, सिंह (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टू,टे)- सिंह राशि वालों के लिए यह मास भी अच्छा रहने की संभावना है परिवार में मांगलिक कार्य होने के योग है, यात्रा भी हो सकती है। शुगर और आयरन सेक्टर आपके लिए इस माह अच्छी सफलता दिला सकते है वही बैंक और कोल सेक्टर से थोडी दूरी बना कर रखें नुकासान की संभावना है। गुरूवार व मंगल वार का दिन आपके लिए शुभदायक रहेगा वही बुधवार का दिन सोच समझ कर निवेश करें। गणेश जी पर दूर्वा चढावें, एवं गणेश मंदिर में प्रसाद चढाया करें। शुभ:- पावर, आयरन, शुगर अशुभ:- बैंक, एफएमसीजी, कोल कन्या (टो,प,पी,पू ष,ण,ठ,पे,पो)ः- इस राशि वालों के लिये यह माह अच्छा नही रहेगा, पुराने कार्यो में नुकसान की संभावना बन रही है वही नये कार्यो में उम्मीद के अनुरूप सफलता प्राप्त नही हो पायेगी। जल्दवाजी लिए गये निर्णय से मानसिक परेशानी हो सकती है। रियलस्टेट एवं पावर के क्षेत्र में अचानक सफलता प्राप्त कर सकते है। वही टेलिकाम एवं कोल के क्षेत्र में नुकसान होगा, सोमवार एवं शुक्रवार का दिन अच्छा रहेगा एवं गुरूवार के दिन सावधानी रखें दुर्गा जी की आराधना करें। शुभ:- आयरन, रियलस्टेट, पावर अशुभ:- टेलिकाम, आईलगैस, कोल तुला (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते)ः- तुला राशि वालों के लिए यह माह सामान्य से अच्छा रहेगा, परिवार का सहयोग प्राप्त होगा एवं पुराना कार्य सम्पन्न होने की संभावना बनेगी। गैस एवं शुगर सेक्टर में सफलता की संभावना बन रही है वही एफएमसीजी व हेल्थ सेक्टर में निवेश करते समय जल्द वाजी न करे लम्बी अवधि के लिए निवेश किया जा सकता है आपके लिए इस माह गुरूवार व बुधावार का दिन शुभ होगा एवं सोमवार के दिन सावधानी रखें शिव के अर्द्धनारीश्वर रूप की आराधना करें एवे पीपल में नियमित जल चढाया करें। शुभ:- शुगर, गैस, इलेक्ट्रानिक अशुभ:- एफएमसीजी, पावर, हेल्थ वृष्चिक (ना,नी,नू,ने,नो,या,यी,यू)ः- आपकी राशि वालों के लिए यह माह सामान्य रहेगा, कार्य व्यवसाय में पूर्ण रूप से मन नही लगेगा, शुगर एवं हेल्थ सेक्टर में आप अच्छी सफलता प्राप्त कर सकते है वह पावर एवं आयरन सेक्टर से दूर रहें या फिर सोचसमझ कर निवेश करें, सोमवार एवं शुक्रवार कर दिन आपके लिए अच्छा रहने की उम्मीद है मंगलवार के दिन कार्य करते समय सावधानी रखें हनुमान मंदिर में प्रसाद व चैला मंगलवार को चढाया करें। शुभ:- हेल्थ, शुगर, टेलिकाम अशुभ:- पावर, आयरन, कोल धनु (ये,यो,भ,भी,भू,ध,फ,ढ,भे)ः- धनु राशि वालों के लिये यह माह अच्छा रहेगा पुराने कार्यो में अब सफलता के योग बन रहें है पुराना नुकसान इस माह पूरा हो सकता है बैंक और आटों सेक्टर में निवेश आपके लिए लाभदायक रहेगा वही पावर व गैस सैक्टर से बच कर रहें । नये कार्य अभी प्रारम्भ न करें सोमवार व बुधवार का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा, शुक्रवार के दिन कार्य करते समय सचेत रहें या सलाह लेकर कार्य करें। दुर्गा जी की आराधना करें। शुभ:- बैंक, आटों, रियलस्टेट अशुभ:- टेलिकाम, पावर, गैस आईल मकर (भो,जा,जी,खी,खू,खे,खो,ग,गी)ः- मकर राशि वालों के लिये यह माह आपके लिए मिलाजुला रह सकता है अवरोध के कारण अपके सफलता मिलते मिलते रह जायेगी, अचानक हानि के योग निर्मित हो सकते है, अचानक यात्रायें हो सकती है जिनमें उम्मीद से अधिक व्यय होने के कारण आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। आटो और पावर सेक्टर में निवेश न करें या सावधानी रखें अन्यथा नुकसान की संभावना है। मंगल वार का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। बुधवार के दिन सावधानी रखें गणेशजी को दूर्वा चढावें। शुभ:- केमिकल, रियलस्टेट, कोल अशुभ:- आटो पावर शुगर कुंभ (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द)ः- कुंभ राशि वालों को यह माह पिछले माह से अच्छा रहने की संभावना है नये कार्यो में सफलता के योग बन रहें है नई पहचान से लाभ होने की उम्मीद है पुराना धन प्राप्त हो सकता है। बैंक एवं शुगर सेक्टर में अच्छी सफलता के योग बन रहें है वही केमिकल सेक्टर में निवेश करते समय विशेष सावधानी रखें। मंगलवार एवं गुरूवार का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा शुक्रवार के दिन सावधानी से कार्य करे जल्दवाजी में निर्णय न लें। शिव आराधना एवं सरस्वती आराधना करते रहें। शुभ:- बैंक, आयरन, शुगर अशुभ:- आटो, केमिकल, पावर, मीन (दी,दू,थ,झ,´,दे,दो,चा,ची)ः- यह माह मीन राषि वालों के लिए मिलाजुला रह सकता है मास के प्रारम्भ में आपकों अच्छी सफलता प्राप्त होगी वही मासान्त में जल्दबाजी के कारण आर्थिक नुकसाान होने की संभावना बने हुए कार्य में अवरोध उत्पन्न हो सकता है। बैंक केमिकल एवं हेल्थ सेक्टर आपके लिए अच्छे है वही शुगर सेक्टर से दूरी बना कर रहें सोमवार व गुरूवार का दिन आपके लिए शुभफल दायक रहेंगे वही मंगल वार के दिन सावधानी रखें। हनुमान व रामजी की आराधना करे सुन्दरकांड का पाठ करें। शुभ:- हेल्थ, बैंक, केमिकल अशुभ:- शुगर, एफएमसीजे, गैस पं. अरविन्द भारद्वाज जी-3 सेन्ट्रल मार्केट रोशनपुरा मालवीय नगर भोपाल ]]>