भारतीय शेयर बाजार ने एक बार फिर से रिकार्ड स्तर को छुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने एक नया रिकॉर्ड बनाया । शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स आज 41207.96 के रिकॉर्ड स्तर तक गया है। वहीं, निफ्टी बैंक ने भी 32,197.60 अंकों का रिकॉर्ड बनाया । शेयर बाजार आज मंगलवार को भी बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 113.64 अंकों की बढ़त के साथ 41,052.36 पर खुला है। बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 53 मिनट तक अधिकतम 41207.96 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 28.5 अंकों की बढ़त के साथ 12,082.45 पर खुला है। खबर लिखने तक यह अधिकतम 12,130.00 अंकों तक गया। वही सेंसेक्स 41230 तक गया।
]]>