शेयर बाजार में आज धमाल देखने को मिला, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 132.41 अंक की बढ़ोत्तरी के साथ 40,863.10 पर खुला तो वही खबर लिखे जाने तक यह अधिकतम 41 हजार अंक तक गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 26.20 अंक की बढ़ोत्तरी के साथ 12,005.85 पर खुला है। खबर लिखने तक यह अधिकतम 12,045 अंकों तक गया।
]]>