आज से एसबीआई कार्ड्स (SBI Cards) के आईपीओ में निवेश करना मुनाफा कमाने का अच्छा ऑप्शन है। शेयर मार्केट के एक्सपर्ट्स का मानना है कि एसबीआई कार्ड्स का आईपीओ भी आईआरसीटीसी (IRCTC) की तरह हिट साबित हो सकता है। एसबीआई कार्ड्स का आईपीओ देश का पांचवां सबसे बड़ा आईपीओ होगा। SBI कार्ड के IPO का सब्सक्रिप्शन आज (2 March) से लेकर (5 March) तक के लिए खुला हुआ है। जिसमें निवेशक अपने निवेश सलाहकार की मदद से निवेश कर सकता है।
IPO क्या है
सबसे पहले आपको बता दें कि आईपीओ या इनिशियल पब्लिक ऑफर का मतबल किसी कंपनी का शेयर बाजार में सूचीबद्ध होना है। जब भी कोई कंपनी पहली बार बाहर के लोगों, संस्थाओं को अपने शेयर बेचने का प्रस्ताव रखती है तो इस प्रक्रिया को आईपीओ कहा जाता है। जब आप इन शेयर को खरीदते हैं तो आपकी कंपनी में हिस्सेदारी दी जाती है। इसके बाद इन शेयर की स्टॉक एक्सचेंज में खरीद-फरोख्त की जाती है। एसबीआई कार्ड्स के इशू साइज का लगभग 35% हिस्सा छोटे निवेशक के लिए रिजर्व रखा गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज का शेयर ग्रे मार्केट में 200-250 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। एसबीआई कार्ड्स के आईपीओ के लिए कंपनी की वैल्यू 57000-60000 करोड़ रुपये लगाई जा सकती है। एक्सपर्ट्स का ये भी मानना है कि निवेशकों को लग रहा है कि खास सेगमेंट में एसबीआई कार्ड्स की मौजूदगी को देखते हुए इसमें कारोबार की बड़ी संभावना नजर आ रही है। SBI Cards आईपीओ का प्राइस रेंज एसबीआई कार्ड्स के आईपीओ का प्राइस रेंज 750-755 रुपये तय किया गया है। एसबीआई का प्राइस रेंज 750-755 रुपये तय किया गया है. एसबीआई कार्ड्स के आईपीओ का लॉट साइज 19 शेयरों का है। यानी अगर किस्मत अच्छी रही तो निवेशक को कम से कम 19 शेयर जरूर मिलेंगे। एसबीआई कार्ड्स का आईपीओ शेयर बाजार में 16 मार्च को लिस्ट हो सकता है। कंपनी की योजना 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने की है और 13,05,26,798 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है।
आईपीओ में निवेश कैसे करें
किसी भी कंपनी के आईपीओ में निवेश करने के लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना चाहिए। इस अकाउंट में आईपीओ में निवेश करने का ऑप्शन होता है। इस ऑप्शन को सेलेक्ट कर आईपीओ की प्राइसिंग से जुड़ी कुछ सूचनाएं भरने के बाद आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा आप अपने बैंक ब्रांच जाकर ऑफ लाइन आवेदन भी कर सकते हैं। आपके आवेदन के हिसाब से उतनी रकम आईपीओ बंद होने से लिस्टिंग तक ब्लॉक कर दी जाती है। शेयर बाजार में लिस्टिंग के दिन अगर एसबीआई कार्ड्स का शेयर अपने प्राइस रेंज 750-755 रुपये से ऊपर लिस्ट होता है तो आप उसी दिन शेयर बेचकर अपना मुनाफा लेकर इससे निकल सकते हैं। इसके लिए आप अपने निवेश सलाहकार की मदद अवश्य ले।
]]>