<![CDATA[हफ्ते की शुरुआत घरेलू बाजारों के लिए शानदार रही है। तेजी के इस माहौल में निफ्टी 9600 के ऊपर बंद होने में कामयाब हुआ है, जबकि आज सैंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा की मजबूती देखने को मिली है। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 300.01 अंक यानि 0.97 फीसदी बढ़कर 31,221.62 पर और निफ्टी 94.10 यानि 0.99 फीसदी चढ़कर 9,615 पर बंद हुआ है। मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की तेजी नजर आई है। बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी में तेजी आज के कारोबार में लगभग सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में ही बंद हुए हैं। फार्मा और प्राइवेट बैंक शेयरों में थोड़ा दबाव दिखा है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 23,272.8 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा एफ.एम.सी.जी., मेटल, रियल्टी, ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में भी खरीदारी दिखी है।]]>