भारतीय रिज़र्व बैंक का कहना है कि किसी भी बैंक में जमा पूंजी पर कोई खतरा नहीं है। आरबीआई ने लोगों की बैंकों में जमा रकम को लेकर आश्वस्त किया है कि उसे कोई भी खतरा नहीं है। आरबीआई ने एक ट्वीट में कहा है कि रिज़र्व बैंक की नजर सभी बैंकों पर रहती है और बैंकों में लोगों की जमापूंजी को कोई खतरा नहीं है। केंद्रीय बैंक का अपने ट्वीट में कहना था कि, ‘आरबीआई सभी बैंकों की करीबी से निगरानी करता है। यहां जमाकर्ताओं को यह आश्वासन दिया जाता है कि किसी भी बैंक में जमा उनकी जमापूंजी पर कोई खतरा नहीं है।’
उल्लेखनीय है कि, पहले पीएमसी बैंक के दिवालिया हो जाने और अब यस बैंक पर आरबीआई की रोक से लोगों में बैंकों में जमा अपनी रकम को लेकर चिंताएं बढ़ गई थीं। आरबीआई ने लोगों की इस तरह की सभी चिंताओं को दूर करने का प्रयास ट्विटर के माध्यम से किया है।
आरबीआई ने ट्वीट में लिखा, ‘विभिन्न बैंकों में जमा रकम की सुरक्षा को लेकर मीडिया के कुछ वर्गों में चिंता जताई गई है, ये चिंताएं विश्लेषण पर आधारित है, जो कि त्रुटिपूर्ण है। बैंकों की सॉल्वेंसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कैपिटल टू रिस्क वेटेड एसेट्स (CRAR) पर आधारित होती है, न कि मार्केट कैप पर।’
आपको बता दे कि आरबीआई ने हाल ही में यस बैंक पर एक महीने की रोक लगा दी थी। इसके बाद शुक्रवार को केंद्रीय बैंक ने यस बैंक के पुनर्गठन की योजना पेश की है। वहीं, एसबीआई के बोर्ड ने यस बैंक में 49 फीसद हिस्सेदारी खरीदने को लेकर सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। जिसके बाद से यस बैंक की स्थिति में सुधार होता दिखाई दे रहा है। शेयर मार्केट में भी यस बैंक के शेयरों की कीमत में उछाल देखा जा रहा है।
]]>