7 साल में सबसे ज्यादा वृद्धि
सोने की कीमत में आई तेजी ने उसे 7 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया है। वैश्विक स्तर पर सोने का वायदा भाव शुक्रवार सुबह 0.35 फीसद या 5.97 डॉलर की तेजी के साथ 1689.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।
एमसीएक्स एक्सचेजं पर पांच जून को सोने की वाकदा कीमत में 4.1% की बढ़ोतरी हुई, जो 1,752.80 डॉलर तक बढा। ये कीमत में अक्टूबर साल 2012 के बाद से सबसे उच्चतम स्तर पर रही। वहीं हफ्ते के आखिरी दिन सोना 6.5% चमका। वहीं वायदा बाजार में सोना गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। एमसीएक्स एक्सचेंज पर गुरुवार को पांच जून 2020 के सोने की वायदा कीमत 0.80 फीसद या 361 रुपए बढ़ी और कीमत 45,302 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई । वहीं पांच अगस्त 2020 के सोने की वायदा कीमत एमसीएक्स पर 0.82 फीसद या 372 रुपए की बढ़त के साथ 45,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई है।
चांदी का हाल
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिली। चांदी के वैश्विक हाजिर भाव में भी शुक्रवार सुबह तेजी देखी गई। चांदी का हाजिर भाव शुक्रवार को 1.41 फीसदी या 0.22 डॉलर की बढ़त के साथ 15.65 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
]]>