सोने के भाव ने आज नए रिकार्ड बनाया बुलियन मार्केट में बुधवार को सोना नए शिखर पर पहुंच गया । 15 अप्रैल 2020 को सोने-चांदी के रेट में भारी उछाल देखने को मिला। आज 10 ग्राम सोने का रेट अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। गोल्ड 999 ऑल टाइम रिकॉर्ड बनाते हुए आज 442 रुपये उछाल के साथ 4647 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। सोमवार को यह 46034 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच कर एक नया रिकार्ड बनाया था। आज यह रिकॉर्ड भी टूट गया। पिछले 3 कारोबारी दिनों में तीसरा रिकॉर्ड है।
इसी के साथ चांदी भी 550 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी होकर 43450 रुपये पर पहुंच गई है। बता दें कोरोना महामारी को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन अब 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। दिल्ली समेत पूरे देश के सर्राफा बाजार बंद हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक आज सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।
धातु शुद्धता 15 अप्रैल सुबह का रेट (रुपये/10 ग्राम) 13 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 46476 46034 442
Gold 995 46290 45850 440
Gold 916 42572 42167 405
Gold 750 34857 34526 331
Gold 585 27188 26930 258
Silver 999 43450 (रुपये/ Kg) 42900 (रुपये/ Kg) 550 (रुपये/ Kg)
बता दें एसोसिएशन दिन में दो बार सोन-चांदी का रेट अपडेट करता है।
]]>