<![CDATA[सेंसेक्स 245 अंक की बढ़त के साथ 29,659 के स्तर पर और निफ्टी 72 अंक की तेजी के साथ 9211 के स्तर पर कारोबार कर रहा है यूरोपीय बाजार खुलने से पहले भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। करीब 11.30 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 245 अंक की बढ़त के साथ 29,659 के स्तर पर और निफ्टी 72 अंक की तेजी के साथ 9211 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दिग्गज शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी हिंडाल्को, अदानीपोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में देखने को मिल रही है। हिंडाल्को 4.02 फीसद की तेजी के साथ 188.75 के स्तर पर, अदानीपोर्टेस 3.73 फीसद की बढ़त के साथ 331.95 के स्तर पर औऱ आईसीआईसीआई बैंक 2.89 फीसद की बढ़त के साथ 290 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, गिरावट कोल इंडिया, भारती एयटेल, सनफार्मा, एम एंड एम और कोटक बैंक के शेयर्स में देखने को मिल रही है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 1.10 फीसद की बढ़त और स्मॉलकैप में 1.75 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है। सरकारी बैंक में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही है। इसमें 2.06 फीसद की तेजी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिल रहे मजबूत संकेत के चलते मंगलवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 100 अंक की तेजी के साथ 29513 के स्तर पर और निफ्टी 29 अंक की तेजी के साथ 9167 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार खुलने के चंद मिनटों के बाद ही सेंसेक्स 183 अंक और निफ्टी 43 अंक उछल गया है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 0.34 फीसद और स्मॉलकैप 0.61 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कगर रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार मजबूत अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिल रहे मजबूत संकेत के चलते भारतीय शेयर बाजार बढ़तत के साथ खुले है। एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 0.23 फीसद की बढ़त के साथ 18398 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, शांघाई 0.11 फीसद की कमजोरी के साथ 3218 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.94 फीसद की कमजोरी के साथ 24033 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.17 फीसद की कमजोरी के साथ 2142 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, अमेरिकी बाजार के प्रमुख सूचकांक डाओ जोन्स 0.90 फीसद की तेजी के साथ 20636 के स्तर पर, एमएंडपी500 0.86 फीसद की तेजी के साथ 2349 के स्तर पर औऱ नैस्डेक 0.89 फीसद की बढ़त के साथ 5856 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुए है। ज्यादा खरीदारी रियल्टी सेक्टर में सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी सेक्टर में देखने को मिल रही है। निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, एफएमसीजी और आईटी में चौथाई फीसद तक की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, मेटल और सरकारी बैंक आधे फीसद तक की बढ़त है। ऑटो (0.05 फीसद) और फार्मा (0.11 फीसद) की तेजी है। ]]>