आयकर विभाग ने बढ़ते साइबर फ्रॉड को देखते हुए करदाताओं को सतर्क करते हुए कहा है उनके ई-फाइलिंग अकाउंट को सेफ रखने का प्रयास करते रहे है। विभाग का कहना था कि अगर इसका अनाधिकृत इस्तेमाल होता है तो वे पुलिस या साइबर अपराध विभाग में इसकी शिकायत दर्ज कराएं। ताकि जल्द से जल्द कारवाई की जा सके।
लगातार बढ़ रहे साइबर हमलों को देखते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्सपेयर्स को उनके इनकम टैक्स ई-फाइलिंग अकाउंट में सेंध लगने की आशंका को लेकर सतर्क किया है। डिपार्टमेंट ने कहा है कि हाल में इन अकाउंट के अनाधिकृत इस्तेमाल की खबरें आई हैं। इससे पहले, भारतीय स्टेट बैंक ने भी इसी तरह की अडवाइजरी जारी करते हुए कहा था कि ग्राहक अपने लोन की ईएमआई को टालने के लिए किसी से भी ओटीपी साझा नहीं करें। इसके उनके साथ धोख धड़ी होने की आशंका है।
अडवाइजरी जारी की
आयकर विभाग ने अपनी एक अडवाइजरी में कहा है कि , ‘अगर आपको लगता आपके ई-फाइलिंग खाते में सेंध लगी है या अनाधिकृत तरीके से वहां पहुंचा गया है, तो आप साइबर अपराध के शिकार हो सकते हैं। इस तरह की स्थिति अगर आती है तो कृपया संबंधित पुलिस या साइबर प्रकोष्ठ के अधिकारियों को सूचित करें।’ ताकि आपके अकाउंट की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
एफआईआर कहा दर्ज कराएं
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने यह भी सुझाव दिया है कि व्यक्ति https://cybercrime.gov.in के जरिए ऑनलाइन भी आपराधिक शिकायत/प्राथमिकी दर्ज करा सकता है। ताकि जल्द से जल्द कारवाई की जासके।
साइबर हमलों को लेकर अडवाइजरी
आयकर विभाग के परामर्श में कहा गया है कि विभाग अपनी तरफ से साइबर अपराध से जुड़ी सूचना साझा करेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना था कि ऑनलाइन प्रणाली पर बढ़ते हमलों को देखते हुए परामर्श जारी किया गया है। अडवाइजरी के मुताबिक, ‘सामान्य एहतियात के रूप में कृपया अपना लॉगइन या अन्य संवेदनशील सूचना साझा नहीं करें। ताकि कोई आपके उकाउंट में सेधमारी की कोशिश न कर सके।
]]>