भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की सहयोगी कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने होम लोन की ब्याज दर में कटौती की है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने इंडिविजुअल होम लोन लेने वालों के लिए अपनी ब्याज दरों को कम कर दिया है। नए ग्राहकों को सिबिल स्कोर 800 या उससे अधिक होने पर 7.5 फीसदी सालाना ब्याज पर लोन दिया जाएगा। इसके पहले, होम लोन की ब्याज दर 8.10 फीसदी थी।
LIC हाउसिंग फाइनेंस का कहना है कि अगर ग्राहक के पास LIC की सिंगल प्रीमियम टर्म एश्योरेंस पॉलिसी है तो उसे 10 बीपीएस यानी 7.40 फीसदी की दर पर पेशकाश की जाएगी। यह पॉलिसी लोन की रकम के बराबर होनी चाहिए। लोन लेने वाले के CIBIL स्कोर में ब्याज दर जोड़ी जाएगी। ब्याज दर में कमी तुरंत प्रभावी होगी।
HDFC ने भी घटाईं
हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी (HDFC) ने ब्याज दरों में 0.15 प्रतिशत की कटौती है. HDFC ने हाउसिंग लोन से जुड़े अपने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) में 0.15 फीसदी की कटौती की है. इस कटौती का लाभ HDFC के सभी मौजूदा खुदरा होम लोन ग्राहकों को मिलेगा। वेतनभोगी तबके के लिए इस कटौती के बाद बयाज दरें 7.85 प्रतिशत से लेकर 8.15 प्रतिशत के दायरे में रहेंगी। कंपनी ने कहा है कि दरों में बदलाव का लाभ पुराने ग्राहकों को भी मिलेगा।
]]>