भारतीय शेयर बाजार आज दिन के उच्चतम स्तरों के करीब बंद हुआ है। निफ्टी ने इंट्राडे में आज 9400 का स्तर पार किया किया। Nifty Bank में भी 600 अंकों की मजबूती देखने को मिली। सेंसेक्स 371.44 अंक यानी 1.17 फीसदी की बढ़त के साथ 32,114.52 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 99 अंक यानी 1.06 फीसदी की बढ़त के साथ 9,380.90 के स्तर पर बंद हुआ है। हफ्ते के दूसरे दिन बाजार बढ़त पर बंद हुआ है। सेंसेक्स, निफ्टी 6 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ है। बैंकिंग, NBFC शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में भी तेजी रही जबकि मेटल, पावर ,टेलीकॉम शेयरों पर दबाव रहा। 3 दिनों की तेजी के बाद फार्मा शेयरों में बिकवाली रही। बैंक निफ्टी 590 अंक चढ़कर 20,671 पर बंद हुआ है। मिडकैप 167 अंक चढ़कर 13,061 पर बंद हुआ है। निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में खरीदारी रही।
]]>