<![CDATA[सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब में योग गुरु रामदेव के सस्थान पतंजली का कोई होटल या रेस्टोरेंट नहीं खोला गया है . इस बारे में पंतजलि योगपीठ के सीनियर अधिकारियों ने संस्थान के होटल इंडस्ट्री में प्रवेश पर जानकारी न होने की बात कही है। हरिद्वार में संस्थान की तरफ से मेगा स्टोर एवं चिकित्सालय आरोग्य केंद्र के इंचार्ज पंकज और संस्थान के चीफ स्ट्रैटिजिक ऑफिसर दीपक सिंघल ने संस्थान के ऐसे किसी कदम की जानकारी न होने की बात कहते हुए कहा कि यह बात सुनने में भी आई है कि चंडीगढ़ के पास पंजाब के जीरकपुर इलाके में एक रेस्तरां खुला है, जिसमें पंतजलि के प्रॉडक्ट्स के इस्तेमाल की बात कही जा रही है। वहीं पौष्टिक रेस्तरां प्राइवेट लिमिटेड के प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि वो सिर्फ पतंजलि के उत्पाद इस्तेमाल में लाते हैं। पतंजलि योगपीठ के साथ होटल खोलने का कोई अग्रीमेंट नहीं है। सिंघल ने बताया कि प्रॉडक्ट तो कोई भी इस्तेमाल कर सकता है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि संस्थान होटल इंडस्ट्री में प्रवेश करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता तो संस्थान की तरफ से बाकायदा औपचारिक ऐलान होता, विज्ञापन अथवा नोटिस जारी होते। संस्थान के चीफ स्ट्रैटेजिक ऑफिसर दीपक सिंघल ने भी कहा कि उनकी जानकारी में ऐसी कोई बात नहीं है। गौरतलब है कि जीरकपुर में पिछले दिनों एक रेस्तरां खुला है। इसमें पंतजलि के नाम का उल्लेख है जबकि रेस्तरां के अंदर आचार्य बाल कृष्ण की तस्वीर भी लगी हुई है। लोग उत्सुकता से इस रेस्ट्रॉन्ट के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। यहां काम कर रहे वेटरों का दावा है कि ग्राहकों को परोसे जाने वाले भोजन में पूरी तरह पंतजलि प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल होता है। वे ग्राहकों को कोल्ड ड्रिंक भी नहीं परोसते और खाने में अरारोट या मैदा का इस्तेमाल भी नहीं करते हैं]]>