<![CDATA[कल अमेरिकी बाजार 0.5 फीसदी तक की गिरावट पर बंद हुए। गोल्डमैन सैक्स के नतीजों से बाजार में भारी निराशा दिखी। उधर ब्रिटेन में 8 जून को मध्यावधि चुनाव के फैसले से यूरोपीय बाजार 2.5 फीसदी तक टूट गए। इस बीच बैंक ऑफ अमेरिका ने मजबूत तिमाही नतीजे पेश किए। वहीं अमेरिका-नॉर्थ कोरिया तनाव, फ्रांस राष्ट्रपति चुनावों से निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं। इस बीच कच्चे तेल में भी गिरावट देखने को मिली है और ये 55 डॉलर प्रति बैरल के पास नजर आ रहे हैं। वहीं सोने में उछाल देखने को मिला है और ये 1290 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रहा है। उधर डॉलर में भी कमजोरी आई है जिसके टलते डॉलर इंडेक्स 3 हफ्ते के निचले स्तर के आसपास नजर आ रहा है। मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 113.64 अंक यानी 0.55 फीसदी घटकर 20523.28 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 6.82 अंक यानि 0.29 फीसदी गिरकर 2342.19 पर और नैस्डेक 7.32 अंक यानी 0.12 फीसदी की कमजोरी के साथ 5849.47 पर बंद हुआ।]]>