जीएसटी काउंसिल की 40वीं बैठक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी। ये बैठक ऐसे समय में होने वाली है, जब देश कोरोना की मार झेल रहा है। ऐसे में बैठक के केंद्र बिंदु में कोरोना और इसका प्रभाव प्रमुख रूप से रहेगा।
किस मुद्दे पर बात
बैठक में टैक्स रेवेन्यू पर कोविड-19 के प्रभाव की चर्चा होनी है। इसके अलावा राज्यों को मुआवजे के भुगतान की रूपरेखा पर फैसला हो सकता है। टैक्स स्लैब में बदलाव पर चर्चा नहीं होने का अनुमान है।
इस बैठक में टैक्स स्लैब में बदलाव पर कोई चर्चा नहीं होगी, लेकिन जीएसटी के क्रियान्वयन से राज्यों को होने वाले राजस्व नुकसान की भरपाई के लिए पैसे जुटाने के तरीकों पर विचार होने की उम्मीद है।
]]>