<![CDATA[मध्यप्रदेश शासन के भण्डार क्रय नियमों के अंतर्गत राज्य शासन के विभिन्न विभाग तथा संस्थाओं हेतु लघु उद्योग निगम के माध्यम से 39 वस्तुओं से क्रय के लिए आरिक्षत किया गया है, जो सूक्ष्म,लघू तथा मध्यम उद्यामियों द्वारा उप्तादित की जाती है। निगम द्वारा इन वस्तुआंओ हेतु प्रतिवर्ष दर अनुबंध जारी किए जाते हैं, जिसके लिए निगम के पोर्टल https://mpeprocurement.com/ के माध्यम से निविदाएं आमंत्रित की जाती है। निविदाओं में भाग लेने हेतु सक्षम इकाई उक्त पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर सकती है। इस हेतु अधिक जानकारी निम्न कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है। मुख्य महाप्रबंधक प्रथम तल पंचानन भवन न्यू मार्केट भोपाल ०७५५- २६७३१२५,३९,४१ https://mpeprocurement.com/]]>