<![CDATA[भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने यात्री वाहन बाजार में अपनी पोजिशन और मजबूत कर ली है। 2016-17 में देश में बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट में मारुति के सात मॉडल शामिल हैं। कंपनी की छोटी कार ऑल्टो लगातार 13वें साल भी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के डेटा के मुताबिक 2015-16 में देश में बिकने वाली टॉप 10 कारों में मारुति की 6 कारें थीं। वित्त वर्ष 2017 में देश में यात्री वाहनों की कुल बिक्री 30,46,727 यूनिट्स रही, जबकि इससे पिछले साल 27,89,208 कारों की बिक्री हुई थी। इस दौरान यात्री वाहनों की बिक्री में कुल वृद्धि 9.23% रही। मारुति सुजुकी की टॉप सात कारों की डोमेस्टिक पीवी सेल्स में हिस्सेदारी 35% से ज्यादा है। कुल मिलाकर पिछले साल कंपनी ने पीवी सेगमेंट में 14,43,641 यूनिट्स बेची थीं और उस दौरान कंपनी का मार्केट शेयर 47.38% था। 31 मार्च 2017 को खत्म हुए वित्त वर्ष में ऑल्टो की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 8.27% घटी। बावजूद इसके ऑल्टो सबसे अधिक बिकने वाली कारों में नंबर एक पोजिशन पर रही। 2016-17 में ऑल्टो की 2,41,635 कारें बिकीं, जबकि इससे पिछले साल कंपनी ने 2,63,422 कारों की बिक्री की थी। मारुति की वैगन आर फाइनैंशल इयर 2017 में दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार रही। इस दौरान कंपनी ने 1,72,346 कारों की बिक्री की, जबकि पिछले साल कंपनी ने 1,69,555 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस दौरान वैगन आर की सेल्स में 1.64% की बढ़ोतरी हुई। लिस्ट में तीसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार मारुति की डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान रही। कंपनी ने FY17 में इस मॉडल की 1,67,266 कारों की बिक्री की, जबकि पिछले साल कंपनी ने 1,95,939 कारों की बिक्री की थी। इस दौरान डिजायर की बिक्री 14.63% घट गई। 2015-16 में डिजायर दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी थी। चौथे नंबर पर मारुति की स्विफ्ट गाड़ी रही। FY17 में कंपनी ने इस कार की 1,66,885 कारों की बिक्री की, जबकि इससे पिछले साल कंपनी ने 1,95,043 कारें बेची थी और यह तीसरे सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक थी। मारुति की राइवल कंपनी हुंडई मोटर इंडिया की कॉम्पैक्ट कार आई10, 2016-17 में सबसे अधिक बिकने वाली कारों में पांचवे नंबर पर रही। हुंडई ने FY17 में इस मॉडल की 1,46,228 कारें बेची। हुंडई की एलीट आई20 इस लिस्ट में छठे नंबर पर रही। इसके बाद मारुति की बलेनो, रेनॉ की क्विड, मारुति की एसयूवी विटारा ब्रेजा और 10 वें नंबर पर मारुति की सेलेरियो ने जगह बनाई।]]>