<![CDATA[वैश्विक स्तर पर कमजोर संकेतों तथा निवेशकों द्वारा सौदा कम किये जाने से वायदर बाजार में चांदी की कीमत आज 113 रुपये की गिरावट के साथ 42,331 रूपये किलो पर पहुंच गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई महीने की डिलीवरी के लिये चांदी की कीमत 113 रूपये या 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 42,331 रूपये किलो रही। इसमें 115 लॉट के लिये कारोबार हुआ। इसी प्रकार, मई डिलीवरी के लिये चांदी का भाव 89 रूपये या 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,809 रूपये किलो रहा। इसमें 557 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18.13 डालर प्रति औंस रही। कारोबारियों के अनुसार वैश्विक स्तर पर कमजोर संकेत तथा सटोरियों की मुनाफावसूली से वायदा बाजार में चांदी नरम हुई। वैश्विक स्तर पर कमजोर संकेत के बीच प्रतिभागियों द्वारा निवेश घटाये जाने से सोना गुरूवार (20 अप्रैल) को वायदा बाजार में 64 रूपये की गिरावट के साथ 29,363 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त डिलीवरी के लिये सोना 64 रूपये या 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29,363 रूपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसमें छह लॉट के लिये कारोबार हुआ। इसी प्रकार, जून डिलीवरी में सोना 60 रूपये या 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29,245 रूपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसमें 478 लॉट के लिये कारोबार हुआ। विश्लेषकों के अनुसार वैश्विक स्तर पर कमजोर रूख तथा सटोरियों की मुनाफावसूली से सोने के वायदा भाव में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर सोने की कीमत 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,282.90 डालर प्रति औंस रही।]]>