<![CDATA[ग्लोबल संकेतों की मदद से स्टॉक मार्केट में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 76 अंक बढ़ कर 29498 पर और निफ्टी 22 अंक बढ़कर 9158 पर कारोबार कर रहा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक में तेजी की मदद से एनर्जी इंडेक्स आज सबसे ज्यादा बढ़ने वाला सेक्टर है। वहीं फार्मा स्टॉक्स में दबाव बना हुआ है। सभी इंडेक्स में बढ़त शुक्रवार के कारोबार में फार्मा सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा बढ़त एनर्जी सेक्टर में है, इंडेक्स करीब 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, मेटल सेक्टर इंडेक्स में आधा फीसदी से ज्यादा की तेजी है। बैंकिंग सेक्टर इंडेक्स और एफएमसीजी सेक्टर इंडेक्स में करीब 0.3 फीसदी की बढ़त है। निफ्टी में शामिल 38 स्टॉक्स में बढ़त निफ्टी में शामिल 38 स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा तेजी भारती इंफ्राटेल में है, स्टॉक 2 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, गैस अथॉरिटी, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, अरबिंदों फार्मा में 1 से लेकर 2 फीसदी तक बढ़त है। गिरने वाले स्टॉक्स में सन फार्मा (2.32 फीसदी की गिरावट), ग्रासिम (1.24 फीसदी की गिरावट) शामिल है। सिप्ला, पावर ग्रिड और एसीसी में करीब 0.4 फीसदी की गिरावट है। मार्केट पॉजिटिव संकेत कारोबार में एशियाई मार्केट्स में तेजी देखने को मिली है। अमेरिकी कंपनियों के बेहतर नतीजे और टैक्स रिफॉर्म को लेकर मिले संकेतों के बाद अमेरिकी मार्केट भी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। जापान के छोड़कर एशिया पैसेफिक स्टॉक पर आधारित एमएससीआई इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। जापान के निक्केई में 0.9 फीसदी बढ़त रही है, इंडेक्स में हफ्ते के दौरान 1 फीसदी से ज्यादा बढ़त देखने को मिली है। ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों की वजह से ही घरेलू मार्केट में खरीददारी देखने को मिल रही है।]]>