<![CDATA[ भारतीय अर्थव्यवस्था साल 2030 तक तीन गुना इजाफे के साथ 7.25 ट्रिलियन डॉलर (7,250 अरब डॉलर) की हो जाएगी। इसमें अगले 15 सालों तक 8 फीसद की ग्रोथ का विस्तार होगा। यह बात नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने कही है। गर्वनिंग काउंसिल की बैठक के दौरान सरकार के थिंक टैंक माने जाने वाले नीति आयोग ने भारतीय अर्थव्यवस्था के आकार को लेकर अनुमान जताया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की और इसमें 28 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल रहे। पनगढ़िया ने बताया, “हमारी जीडीपी का आधार बड़ा है, अगर हम अगले 15 सालों तक 8 फीसद की ग्रोथ के साथ बढ़ेंगे तो साल 2030 तक हमारी अर्थव्यवस्था 469 लाख करोड़ (करीब 7.25 ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी।” उन्होंने बताया कि साल 2015-16 के मुताबिक देश की जीडीपी करीब 2.11 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर है। पनगढ़िया आयोग की तीन साल की कार्य योजना, सात साल की रणनीति तथा 15 साल (2030-32) के विजन पर डिटेल्ड प्रजेंटेशन के बारे में चर्चा कर रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद छोड़ दी है इस पर उन्होंने कहा, “हम रुपए के टर्म में 8 फीसद और डॉलर के संदर्भ में 10 फीसद की दर से बढ़ सकते हैं।” ]]>