<![CDATA[ रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने कहा कि पेट्रो रसायन कारोबार से उच्च मार्जिन तथा आठ साल में सबसे अच्छे रिफाइनिंग मार्जिन के चलते मार्च तिमाही में उसने रिकॉर्ड 8046 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया। इसके साथ ही कंपनी ने 29,901 करोड़ रुपए के अब तक सर्वाधिक सालाना मुनाफे की सूचना भी दी है। शेयर बाजार में आरआईएल आज बाजार पूंजीकरण के लिहाज से सबसे मूल्यवान कंपनी रही। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने नए दूरसंचार उद्यम की मदद के लिए रिफाइनिंग व पेट्रोकेमिकल्स के मुख्य कारोबार पर निर्भर कर रही है। कंपनी की नई दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने 7.2 करोड़ ‘पेड’ ग्राहक हासिल किए हैं। कंपनी के बयान में कहा गया है कि जनवरी मार्च 2017 की तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 8,046 करोड़ रुपए हो गया जो कि गत वर्ष समान तिमाही में 7,167 करोड़ रुपए रहा था। इसी तरह कंपनी का पेट्रोकेमिकल्स खंड से परिचालन मुनाफा 26 प्रतिशत बढकर 3441 करोड़ रुपए हो गया। वहीं रिफाइनिंग कारोबार से परिचालन मुनाफा आलोच्य तिमाही में लगभग स्थिर 6294 करोड़ रुपए रहा। आलोच्य तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज को प्रति बैरल 11.5 डॉलर का रिफाइनिंग मार्जिन मिला। आलोच्य तिमाही में कंपनी का रिफाइनिग मार्जिन आठ साल के उच्च स्तर पर जबकि पेट्रोकेम का मार्जिन पांच साल के उच्च स्तर पर रहा। इसी तरह आलोच्य तिमाही में रिलायंस का खुदरा कारोबार 10,000 करोड़ रुपए बिक्री कारोबार से अधिक हो गया। चौथी तिमाही में बिक्री कारोबार 83 प्रतिशत बढक़र 10,322 करोड़ रुपए रहा। रिलायंस जियो के पेड ग्राहकों की संख्या आलोच्य तिमाही के आखिर में 7.2 करोड़ रही। रिलायंस कंपनी के तेल एवं गैस उत्पादन कारोबार का कर पूर्व घाटा चौथी तिमाही में बढक़र 486 करोड़ रुपए हो गया जो कि एक साल पहले 153 करोड़ रुपए था। कंपनी का बकाया ऋण बोझ 31 मार्च को बढक़र 196,601 करोड़ रुपए हो गया। यह 31 दिसंबर 2016 को 194,381 करोड़ रुपए था। कंपनी के वित्तीय परिणामों पर टिप्पणी करते हुए चेयरमैन ने मुकेश अंबानी ने कहा कि परिचालनगत रूप से हमने नई ऊंचाइयों की ओर यात्रा जारी रखी है। कंपनी का सालाना मुनाफा 18.8 प्रतिशत रहकर 29,901 करोड़ रुपए रहा जो कि अब तक सर्वाधिक मुनाफा है। ]]>