रिलायंस इंडस्ट्रीज याने आरआईएल ने जियो ग्लास पेश किया है। यह एक महत्वपूर्ण चश्मा है। इसकी मदद से 3डी इंटरेक्शन में मदद मिलेगी। इस नए प्रोडक्ट को जियो ग्लास नाम दिया गया है। रिलायंस की 43वीं सालाना आम बैठक (एजीएम) में इसका डेमो दिखाया गया। आरआईएल की टेलीकॉम इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स इसे बाजार में लाएगी। जियो ग्लास एक मिक्स्ड रियलिटी स्मार्ट ग्लास है। इसकी मदद से आप वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे। जियो ग्लास में वर्चुअल असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है। जियो ग्लास को खासतौर पर होलोग्राफिक कंटेंट के लिए पेश किया गया है। इस जियो ग्लास का वजन महज 75 ग्राम है। यह पर्सनलाइज्ड ऑडियो के साथ आता है। यह वर्चुअल दुनिया को बेहद आकर्षक बना देता है। इसमें सभी तरह के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग फीचर हैं।