<![CDATA[ हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भले ही अमरीकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार दिखा, लेकिन नैस्डैक नई ऊंचाई पर जाने में कामयाब रहा। वहीं, अब बाजारों की नजर आज से शुरू होने वाली फेडरल रिजर्व की 2 दिनों की बैठक पर रहेगी। सोमवार के कारोबारी सत्र में नैस्डैक 44 अंक यानि 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 6,091.6 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.2 फीसदी तक बढ़कर 2,388.3 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि डाओ जोंस 27 अंक यानि 0.15 फीसदी तक गिरकर 20,913.5 के स्तर पर बंद हुआ है।]]>