माना कि कॉरोना या कोविड-19 का इलाज मिल गया है अब आप को किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है। दुनिया साथ ही माना दुनिया अब 2021 में है, कोविड-19 का परफेक्ट इलाज के साथ ही आपको इसके वायरस से बचाने के लिये एक प्रमाणित टीका भी निकला जा चुका है। अब कोविड-19 से मरने का भय खत्म हो चुका है। यह अच्छी बात है या नहीं ? लेकिन अब भी एक बात है , जो स्थिति को बिगाड़ सकती है। वह है आपके भविष्य की मैं आपके रिटायरमेन्ट को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाने की आपकी योजना के बारे विचार कर रहा हूँ। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 ने लोगों के स्वास्थ्य को बिगाड़ने के अलावा कई लोगों की आर्थिक योजनाओं को भी झटका दिया है। संभवतः, आपकी योजनाएं गड़बड़ा गई होंगी। इसलिए, आपके सावधान न होना गलत नहीं है लेकिन इससे रिटायरमेन्ट प्लान अधर में पड़ जाएगा।
कल्पना कीजिये कि आपको अपना प्लान पूरा करने के लिये रिटायर होने से पहले कुछ और साल काम करना पड़े। मान लें कि आपको चिकित्सा सुविधा रिटायरमेन्ट के पहले की तरह किफायती कीमत पर मिल गई हो। लेकिन, जिन्हें यह सुविधा नहीं मिली, उनका क्या होगा। इस स्थिति से आप कैसे निपटेंगे, इसका तरीका बता रहा है ।
बचत को निवेश करें साथ ही खर्च कम करें
जितना हो सके अपने खर्च को कम करने की कोशश करें। यह खासकर तब महत्वपूर्ण है, यदि आपकी नौकरी चली गई है या आपका वेतन कट रहा है। लॉकडाउन के कारण हम खरीदारी, बाहर खाने, यात्रा करने और दैनिक यात्राओं से बच रहे हैं। इस समय का उपयोग अनावश्यक खर्च रोकने में करें। आप आज जितनी बचत करेंगे, उतना ही निवेश कर सकेंगे और इसलिये रिटायरमेन्ट के समय अच्छी धनराशि जुटाने की संभावना बेहतर होगी। इसलिए जितना संभव हो खर्च कम करें और जो बचत हो रही है उसको निवेश करें ताकि आपका भविष्य सुरक्षित हो सके।
लक्ष्य दोबारा तय करें साथ ही आय के नए साधन जोड़े
अपने लक्ष्य को दोबारा तय करें कोविड के पहले और अब में अंत आ गया है इसलिए अपने लक्ष्य के लिए अलग रणनीति तय करें। यह स्वीकार कर लीजिए कि कोविड से पहले की निवेश रणनीति कोविड के बाद काम नहीं आ सकती। यह सलाह विशेष रूप से प्रासंगिक है, यदि लॉकडाउन के दौरान आपकी आय घटी है या आपके निवेश आपको कम आरओआई दे रहे हैं। हमारी सलाह है कि पहले आप अपनी आय को कोविड के पहले जैसा बनाने के तरीके ढूंढें। आप और आपके पति/पत्नी भी अपनी कुशलता और शौक से आय के नये साधन जोड़ने की सोच सकते हैं। आपकी आय जितनी अधिक होगी, आप उतना ही निवेश कर सकेंगे।
मोल-भाव करें
पिछले कुछ महीनों में अधिकांश खुदरा लोन पर ब्याज दरें कम हुई हैं। इससे आपकी ईएमआई कम हुई है। तो अपने बैंक को कॉल करें और ईएमआई पर मोल-भाव करें। इस मद में बची राशि का आप क्या करेंगे? मेरा सुझाव है कि उसे अपने रिटायरमेन्ट प्लान में लगाइये।
पोर्टफोलियो का मूल्यांकन करें
इस तरह का समय अपनी संपत्ति आवंटन की संपूर्ण समीक्षा करने करने के लिये सर्वश्रेष्ठ है। देखिये कि क्या यह आपकी योजना के अनुसार है। यदि नहीं, तो यह उसे ठीक करने का समय है। संपत्तियों के विभिन्न वर्गों में आपका निवेश सही होना चाहिये। उदाहरण के लिये, लिक्विड फंड के लिये आपके पोर्टफोलियो में सही डेट फंड होना जरूरी है। बात जब इक्विटी की हो जो फंड का चयन सावधानी से करें और सुनिश्चित करें कि वह आपकी रिस्क प्रोफाइल के अनुसार हो। आक्रामक इक्विटी फंड तेजी से बढ़ते हैं और तेजी से गिरते भी हैं। देखिये कि आपके लिये क्या सबसे अच्छा है और सुनिश्चित करें कि आप वही फंड लें।
रिटायरमेन्ट लक्ष्यों का रिव्यूह करें
रिटायरमेंट की योजनाओं की एक बार समिक्षा अवश्य करें। यदि आपके कॅरियर का शुरूआती चरण चल रहा है, तो आप कोविड-19 की स्थिति से जल्दी उभर सकते हैं। आपको केवल बचत बढ़ानी है, या उम्मीद करें कि बीतते समय के साथ आपकी आय बढ़ेगी। कॅरियर के मध्यम चरण वाले या सीनियर प्रोफेशनल्स को खुद से अपने रिटायरमेन्ट लक्ष्यों की समीक्षा करनी होगी। आप रिटायरमेन्ट के जितने करीब हों, आपको उतना पीछे मुड़कर देखना होगा और रिटायरमेन्ट के लक्ष्यों को उसके अनुसार तय करना होगा। यदि जरूरी हो, तो कुछ साल के लिये अपना रिटायरमेन्ट टालें, ताकि वांछित राशि मिल सके और आप और अच्छे ढ़ग से अपना रिटायमेंट का आनंद ले सकें।