केन्द्रीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को संकेत दिए हैं कि रेपो रेट में कटौती की गुंजाइश अब भी बनी हुई है। ‘Unlock BFSI 2.0’ को संबोधित करते हुए गवर्नर का कहना था कि केंद्रीय बैंक ने मौद्रिक नीति से जुड़े सभी विकल्पों का पूरा इस्तेमाल अभी नहीं किया है। उनका कहना था कि मौद्रिक नीति को लेकर रुख उदार बना रहेगा। इससे इस बात को बल मिलता है कि जरूरत पड़ने पर केंद्रीय बैंक रेपो रेट में और कटौती कर सकता है। वृद्धि से जुड़े अनुमान को लेकर दास का कहना है कि RBI के पास इस बात की सुविधा नहीं है कि वह आज एक अनुमान प्रकट करे और फिर बाद में उसमें संशोधन करे। आरबीआई गवर्नर के अनुसार कोविड-19 को लेकर जैसे ही कुछ स्पष्टता आएगी, केंद्रीय बैंक निश्चित रूप से आर्थिक वृद्धि को लेकर अपनी ओर से अनुमान जाहिर करना शुरू कर देगा। ताकि और अधिक संभावनाओं को तलाशा जा सके।