रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बच्चों ईशा अंबानी और आकाश अंबानी को फॉर्च्यून 40 अंडर 40 लिस्ट में शामिल किया गया है। फॉर्च्यून ने फाइनेंस, टेक्नॉलोजी, हेल्थकेयर, पॉलिटिक्स और मीडिया एंव एंटरटेनमेंट की कैटेगरी में लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी के जुड़वा बच्चों ईशा और आकाश अंबानी का भी नाम है। दोनों फॉर्च्यून की ‘40 अंडर 40’ लिस्ट में शामिल किए गए हैं। अंबानी परिवार के इन दोनों ही सदस्यों का नाम टेक्नोलॉजी कैटेगरी में आया है। इसके अलावा Byju’s के फाउंडर बायजू रवीन्द्रन ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है। उनका नाम भी टेक्नोलॉजी कैटेगरी में है। फॉर्च्यून ने हर कैटेगरी में 40 से कम उम्र के उन लोगों को शामिल किया है, जिन्होंने संबंधित क्षेत्र में अच्छा काम करके दिखाया है ।
ये नाम
लिस्ट में Serum Institute of India के अदार पूनावाला, Maverick Ventures के एमडी अंबर भट्टाचार्य, सॉफ्टबैंक ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट इन्वेस्टमेंट्स अक्षय नाहेता, PharmEasy के को फाउंडर धवल शाह और धर्मिल शेठ आदि भी शामिल हैं। 40 अंडर 40 लिस्ट में शाओमी इंडिया के मनु कुमार जैन का भी नाम है।