आईटी सर्विसेज फर्म हेप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजी शेयर बाजार में अपने इश्यू प्राइस से 111.45 फीसदी यानी 185 रुपये की की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर यह 351 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। इश्यू कीमत 166 रुपये तय की गई थी। देखते ही देखते यह लंबी छलांग के साथ 395 रुपये पर पहुंच गया।
हेप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजी का शेयर बीएसई में शुरुआती कारोबार में ही 395 रुपये तक चढ़ गया। एनएसई पर यह 110.84 फीसदी की बढ़त के साथ सूचीबद्ध हुआ। इस कंपनी के आईपीओ (IPO) को पिछले सप्ताह जबरदस्त रिस्पांस मिला था। आईटी क्षेत्र के दिग्गज अशोक सूता द्वारा प्रमोटेड इस कंपनी के 702 करोड़ रुपये के आईपीओ को 151 गुना बोलियां मिली थीं। ग्रे मार्केट में हैप्पिएस्ट माइंड्स के शेयर पर 142-146 रुपये प्रीमियम चल रहा थी। इसलिए उम्मीद की जा रही थी कि इसकी लिस्टिंग प्राइस 308 से 312 रुपये हो सकती है। लेकिन इसने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करके निवेशकों के हैप्पी होने का मौका दे दिया।
अशोक सूता ने IPO को कराया सुपरहिट
77 साल के इस एंटरप्रन्योर ने हेप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजी के IPO को कराया सुपरहिट, कंपनी की आमदनी में डिजिटल बिजनेस की हिस्सेदारी 97 फीसदी है। इससे कोविड-19 के कारण उनके बिजनेस पर कोई असर नहीं पड़ा है। वहीं, कंपनी के फाउंडर अशोक सूता तीन बड़ी कंपनियों के प्रमुख रह चुके हैं। लोगों ने उन पर भरोसा जताते हुए आईपीओ (IPO) को सुपरहिट बना दिया। अशोक सूता का नाम देश की आईटी सर्विसेज इंडस्ट्री के दिग्गजों में शुमार होता है। वह तीन बड़ी आउटसोर्सिंग कंपनियों के प्रमुख रह चुके हैं। सूता ने 77 साल की उम्र में 13 साल पहले वाली सफलता दोहराई है। तब उनकी कंपनी माइंडट्री (Mindtree) के आईपीओ को 103 गुना बोलियां मिली थीं. कोविड-19 और लॉकडाउन का उनके 76 फीसदी रेवेन्यू पर कोई असर नहीं पड़ा है क्योंकि इसमें आधे से ज्यादा रेवेन्यू एजुकेशन टेक्नोलॉजी और हाई-टेक सेक्टर से आता है। कंपनी की कुल आय में से 97 फीसदी डिजिटल बिजनेस से आती है।