टाटा ग्रुप रिटेल सेक्टर की अपार संभावनाओं को देखते हुए सुपर एप के जरिए इस सेक्टर में उतरने के लिए अमेरिकी होलसेल कंपनी वॉलमार्ट के साथ 25 अरब डॉलर के संभावित निवेश को लेकर बात चल रही है। नमक से लेकर सॉफ्टवेयर तक का कारोबार करने वाले भारत के टाटा ग्रुप की अमेरिका की होलसेल कंपनी वॉलमार्ट के साथ 25 अरब डॉलर (1.8 लाख करोड़ रुपये) के संभावित निवेश के बारे में मिंट अख़बार ने मंगलवार को मामले से जुड़े सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। अगर यह सौदा होता है, तो यह भारत के रिटेल सेक्टर में आया सबसे बड़ा निवेश होगा। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों कंपनियों के बीच चल रही बातचीत के अनुसार, सुपर एप को टाटा और वॉलमार्ट के ज्वाइंट वेंचर के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। इससे टाटा ग्रुप और फ्लिपकार्ट के ई-कॉमर्स कारोबार के बीच तालमेल का फायदा मिल सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले वॉलमार्ट ने मई 2018 में ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट की 66 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। वॉलमार्ट ने यह हिस्सेदारी 16 अरब डॉलर में खरीदी थी।