CHEMCON आईपीओ में निवेशक हुए मालामाल डबल हुई निवेश राशि, 115 प्रतिशत का रिटर्न दिया

25

केमिकल बनाने बाली कंपनी स्‍पेशियलिटि केमिकल्‍स लिमिटेड ( सेमकोन) की शेयर मार्केट में बंपर लिस्‍टिंग हुई है। बीएसई में कंपनी की शेयर प्राइस 340 रुपये प्रति शेयर से 730.95 हो गया है। कंपनी के शेयर एनएसई पर 115 फीसदी के बंपर प्रीमियम के साथ 731 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जबकि इसका इश्यू प्राइस 340 रुपये का था वही बीएसई पर भी कंपनी के शेयर 114.99 फीसदी के प्रीमियम के साथ 730.95 रुपये के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। कंपनी का 318 करोड़ रुपये का आईपीओ 21 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 23 सितंबर को बंद हुआ था। इसका प्राइस बैंड प्रति इक्विटी शेयर 338–340 रुपये रखा गया था।

कंपनी का कारोबार- स्‍पेशियलिटि केमिकल्‍स लिमिटेड कंपनी स्पेशलाइज्ड केमिकल प्रोडक्ट बनाने के बिजनेस करती हैं। ये कंपनी विश्‍व में CMIC  केमिकल बनाने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी की 65 फीसदी कमाई फार्मा इंडस्ट्री से होती है । ये फार्मा इंडस्ट्री के लिए HMDS, CMIC स्पेशियलिटी केमिकल के साथ ऑयल वेल कम्लीशन केमिकल्स का निर्माण भी करती है। ये भारत में HMDS  का निर्माण करने बालरी एक मात्र कंपनी है। वहीं यह कंपनी विश्‍व की तीसरी सबसे बड़ी HMDS  उत्पादक है। इसलिए इस कंपनी के आईपीओ में निवेशक रूचि ले रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.