केंद्र सरकार त्योहारी समय (दशहरा और दिवाली) से पहले राहत पैकेज देने की तैयारी कर रही है। पिछले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री कार्यलय और अन्य मंत्रालयों के मध्य इस संदर्भ में कई बैठकें हो की जा चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि कॉरोना के प्रभाव के कारण अर्थव्यवस्था में छाई मंदी को दूर करने के लिए अगले राहत पैकेज की तैयारियां अंतिम चरण में है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगला राहत पैकेज पहले के मुकाबले छोटा रह सकता है। इसमें कोरोना और लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए सेक्टरों जैसे होटल, टूरिज्म, एविएशन और हॉस्पिटैलिटी पर सबसे ज्यादा जोर होगा। इस खबर के बाद से स्पाइस जेट, डेल्टाकॉर्प जैसे शेयरों में जोरदार तेजी आई है।
अगला राहत पैकेज कैसा होगा – सूत्रों के अनुसार , अगला राहत पैकेज की घोषणा कभी भी की जा सकती है। पहले के पैकेज के अनुपात में ये काफी छोटा पैकेज होगा। आने वाले राहत पैकेज में होटल, टूरिज्म, एविशएशन जैसे सेक्टर पर खास जोर रहने की उम्मीद है।