टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप सोमवार को दस लाख करोड़ के पार पहुच गया। शेयर बाजार में कारोबार के दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपये का पार गर गया। कंपनी के शेयरों में 7 प्रतिशत से भी अधिक की तेजी देखने को मिली है। उल्लेखनीय है कि 7 अक्टूबर को TCS सितंबर तिमाही के परिणाम जारी करने वाली है। TCS अब 10 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप को छूने वाली दूसरी भारतीय कंपनी बन गई है। सबसे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने इस स्थिति को छुआ था। सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर टीसीएस के शेयर्स 6 फीसदी से ज्यादा उछलकर 2702 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गए। यह TCS का अभी तक का सबसे उच्चतम स्तर है। शेयर प्राइस में इस बढ़ोतरी के बाद कंपनी की मार्केट कैप 10.04 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर TCS के शेयर्स का भाव 7.12 फीसदी की बढ़त के साथ 2,704 रुपये प्रति शेयर्स पर ट्रेड करते नजर आया इन शेयरों को लेकर निवेशकों में काफी उत्साह देखनों को मिला।