एमएसएमई सेक्टर को कर्ज पर दी जाने वाली सहायता को मार्च 2021 तक के लिए बढ़ाया गया है।
सहकारी बैंकों की ओर से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को दिये गये कर्ज पर दो फीसद की दर से दी जाने वाली ब्याज सहायता को भारतीय रिजर्व बैंक ने दी जानकारी में 31 मार्च 2021 तक के लिये बढ़ा दिया है। इसके साथ ही योजना की शर्तों में भी बदलाव किया गया है। सरकार ने MSME के लिये ब्याज सहायता योजना की घोषणा नवंबर 2018 में की थी। इसके तहत अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों को 2018- 19 और 2019- 20 दो वित्त वर्ष के दौरान MSME कर्ज पर ब्याज सहायता की घोषणा की गई थी। इस योजना को वित्त वर्ष 2020- 21 के लिये भी बढ़ा दिया गया है।