<![CDATA[प्रदीप करम्बेलकर जी को ABR (एसोसिएशन आॅफ भोपाल रियलटर्स ) में सर्वसम्मत्ति से अध्यक्ष चुना गया। एबीआर सदस्यों की बैठक में आगामी तीन वर्ष के लिए अध्यक्ष श्री करम्बेलकर को सचिव पंकज जोशी, कोषाध्यक्ष सुमित गोठी को सहमती प्रदान कर चुना। उल्लेखनीय है कि ABR भोपाल में प्रापर्टी ब्रोकरों की संस्था है जो NAR (नेशनल एसोसिएशन आॅफ रियलटर्स) का एक भाग है। एसोसिएशन आॅफ भोपाल की स्थापना 2012 में की गई थी। सरकार, निवेशकों, वित्तीय संस्थानों और रियल एस्टेट डेवलपर्स के साथ मजबूत नेटवर्किंग के जरिए आवास और आवास पर राष्ट्रीय हित के संबंध में एबीआर प्रमुख संस्था बन कर उभरी है। ]]>