काविड-19 के प्रभाव के कारण देश में विदेशी पर्यटाकों का आना बंद है। ऐसी स्थिति को देखते हुए अब पर्यटन उद्योग और सरकार की सारी आशा घरेलू पर्यटन पर ही टिकी है। इसे लेकर पर्यटन उद्योग और सरकार दोनों ने ही पर्यटकों में विश्वास बढ़ाने का प्रयास प्रारंभ कर दिए हैं।
इसके तहत केन्द्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर पर्यटकों के लिए अनुकूल और सुरक्षित माहौल पैदा करने का प्रयास प्रारंभ किया गया है। इसका असर उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश व गोवा समेत कई राज्यों में दिखने को मिल रहा है। इन पर्यटन स्थलों पर सप्ताह के अंत में या छुट्टी बाले दिनों में घरेलू पर्यटक जुटने लगे हैं। पर्यटकों का यह रुझान फिलहाल पर्यटन उद्योग को उत्साहित करने वाला प्रतीत हो रहा है।
यदपि अभी इनमें से अधिकांश पर्यटक आसपास के ही होते हैं, जो होटलों में रूकने और रेस्टोरेंट में खाने-पीने से की वस्तुएं उपयोग नहीं कर रहे है। पर्यटन मंत्रालय अब उनके इस डर को दूर करने के प्रयास में जुटा है। आशा है शीघ्र ही पर्यटन उद्योग में भी तेजी देखने को मिलेगी।