देश सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) ने इस वित्त वर्ष में अब तक इक्विटी से करीब 15,000 करोड़ रुपये का लाभ कमा लिया है। यह कंपनी को पिछले वर्ष हुए लाभ का 80 प्रतिशत है। पिछले वर्ष कंपनी ने इक्विटी से 18,500 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया था।
इस बारे में एलआईसी के एक वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि एलआईसी ने पिछले 6 माह में भारतीय इक्विटीज में करीब 50,000 करोड़ रुपये निवेश किए। एलआईसी आम धारणा के विपरीत चलने वाली निवेशक है। इस बारे में एलआईसी का कहना है कि हमें मार्च में मौका मिला जब बाजारों में भारी गिरावट आई। उस समय हमने निवेश किया और फिर जब बाजार चढ़े तो हमने लाभ कमा लिया। ‘
शेयर बाजार में गिरावट का लाभ मिला
उल्लेखनीय है कि 19 फरवरी से 23 मार्च के बीच शेयर बाजार में 37 फीसदी की गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स 24 मार्च से 53 फीसदी चढ़ चुका है। स्थिर वैश्विक संकेतों और विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश से शेयर बाजार में तेजी आई। कोविड-19 महामारी के कारण फरवरी-मार्च में शेयर बाजारों में उथल पुथल रही लेकिन उसके बाद शांति रही। जिसके चलते एलआईसी पिछले 6 महीनों में इक्विटीज, गवर्नमेंट सिक्योरिटीज, कॉरपोरेट बॉन्ड और स्टेट डेवलपमेंट लोन में 2.6 लाख करोड़ रुपये निवेश किया है।