शीघ्र ही प्रदर्शित की गई हुरून इंडिया 2020 की सेल्फ मेड अमीरों की लिस्ट (IIFL Wealth Hurun India 40 & Under Self-Made Rich List) में देविता सर्राफ का नाम शामिल किया गया है। सेल्फ मेड अमीरों की लिस्ट में कुल 16 नामों को लिया गया जिसमें 39 साल की देविता सर्राफ का भी नाम समिलित है। देविता सर्राफ वीयू ग्रुप की सीईओ एवं चेयरमैन हैं।
देविता सर्राफ का नाम लिस्ट में सबसे नीचे हैं लेकिन 40 वर्ष से कम लोगों की लिस्ट में वह अकेली महिला हैं। देविता सर्राफ की कुल दौलत करीब 1200 करोड़ रुपये है। उन्होंने हार्वर्ड से अपनी पढ़ाई की है। देविता अपना नाम लिस्ट में आने के बाद कहती हैं कि इस लिस्ट में समिलित होने से वह काफी खुश हैं।
हुरून इंडिया की लिस्ट में नाम आने से पहले देविता का नाम फॉर्च्यून इंडिया (2019) की भारत की सबसे ताकतवर 50 महिलाओं में भी आ चुका है। इंडिया टुडे ने 2018 में बिजनेस वर्ल्ड में 8 सबसे ताकतवर महिलाओं में देविता सर्राफ को स्थान दिया था।
एक इंटरव्यू के माध्यम से उनका कहना था कि हार्डवर्किंग और युवा महिलाओं का भी प्रतिनिधित्व कर रही हैं। वह देश की तमाम युवा महिलाओं को प्रोत्साहित करने का काम कर रही हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं जीरोधा के को-फाउंडर नितिन कामत (40) और निखिल कामत (34), जिनकी कुल दौलत 24 हजार करोड़ रुपये आकी गई है।