साने के मूल्य में गिरावट देखने को मिल रही है। आज सोना लगभग 88 रुपये गिरकर 48,497 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला। सोना अब तक अपने ऑल टाइम हाई से लगभग 7700 रुपये तक की गिरावट देखने को मिली है।
मंगलवार को सोने का मूल्य गिरकर 49 हजार के भी नीचे जाकर 48,585 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था । आज सुबह इस गिरावट में और बढ़ौतरी देखने को मिली, जिसके बाद सोना 88 रुपये की गिरावट के साथ 48,497 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला था। प्रारंभिक कारोबार में ही सोने ने 48,412 रुपये का रुपये प्रति 10 ग्राम का न्यूनतम स्तर और 48,516 रुपये प्रति 10 ग्राम का उच्चतम स्तर को भी छू लिया था। सोना अब तक अपने ऑल टाइम हाई से लगभग 7700 रुपये तक गिर चुका है।