मारुति सूजुकी इंडिया लिमिटेड की पिछले माह नवंबर की बिक्री के आंकड़े आ गए हैं। नवंबर में कंपनी ने 153,223 यूनिट की ब्रिकी की है। यह पिछले साल नवंबर के मुकाबले 1.7 प्रतिशत अधिक है। बीते माह में कंपनी की डोमेस्टिक सेल 138,956 यूनिट रही है जबकि उसने 9004 गाड़ियों का निर्यात किया है। भारत देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सूजुकी इंडिया लिमिटेड का एक बयान के द्वारा बताया गया है कि पिछले साल नवंबर में उसकी बिक्री 150,630 यूनिट रही थी। इस साल अप्रैल से नवंबर के दौरान कंपनी के द्वारा कुल 8,05,400 गाड़ियां बेची गई जो कि पिछले साल की समान अवधि के अनुपात में 22.9 प्रतिशत कम है। पिछले वर्ष समान अवधि में कंपनी ने 10,44,976 गाड़ियां बेची थी। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अप्रैल और मई में कोरोना वायरस से जुड़े लॉकडाउन के कारण बिक्री और उत्पादन ठप रहा था।