भारत में सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक लंबे समय के िलए निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी का इस बारे में कहना है कि इसके लिए वह लगातार कारोबारों के लिए नए-नए समाधान पेश करती रहेगी ताकि उन्हें अपनी ऑनलाइन उनस्थिति प्रदशित कराने और वृद्धि करने में सहायता मिल सके। कंपनी के मुख्य राजस्व अधिकारी डेविड फिशर ने इस बारे में बताया कि कंपनी ने भारत में निवेश किया और कुछ ऐसे अनोखे सौदे किए जो उसने दुनियाभर में कहीं नहीं किए हैं।
उनका कहना है कि , ‘‘भारत के बारे में जो एक बात सबसे अलग उभर कर सामने आती है वह यह है नवोन्मेष की गति और यहां हो रहे बदलाव एवं उनका असर। यही कारण है कि हमने यहां एक विशेष निवेश किया है।