शेयर ग्रे मार्केट में 288 रुपए के अपने इश्यू प्रइस के मुकाबले 212 रुपए प्रति शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। शेयर बाजार में MRS BECTORS FOOD के आईपीओ की धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। ये IPO 198 गुना SUBSCRIBE हुआ था। उल्लेखनीय है कि Mrs Bectors Food Specialities उत्तर भारत की प्रीमियम और मिड प्रीमियम सेगमेंट की बिस्किट और बेकरी प्रोडक्ट बनाने वाली बड़ी कंपनी है। IPO के में उपलब्ध जानकारी के अनुसार , इस शेयर की लिस्टिंग 28 दिसंबर के आसपास होनी थी। लेकिन आज यह अपनी निर्धारित तिथि से पहली ही लिस्ट होने जा रहा है। इस बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत में बिस्किट और बेकरी कारोबार में बड़ी हिस्सेदारी और मजबूत कंपनी प्रबंधन के चलते इस IPO को जोरदार रिस्पॉन्स मिला है जिसको देखते हुए शेयर की बंपर लिस्टिंग हुई है। वर्तमान में इस शेयर की कीमत लगभग 500 रुपये से ऊपर चल रही है।