बैंकिंग सुविधाओं के डिजिटल माध्यम होने के बाद भी चेक क्लियरेंस, लोन से जुड़ी सभी प्रकार की सेवाओं को प्राप्त करने के लिए हमें कई बार बैंक शाखा जाना पड़ता है ऐसे में अगर आपकी बैंक बंद हो तो जिस दिन आपको बैंकिंग कार्य करना हो उस दिन बैंक की छुट्टी हो तो आपकी उस दिन की योजना खराब हो सकती है। इस लिए आपको जनवरी माह की छुट्टी की बारे में जानकारी होना चाहिए जिसे आम आपको बता रहे हैं। जनवरी, 2021 में कुल 15 दिन बैंकों की छुट्टी रहने का अनुमान है। इसमें पांच रविवार और दूसरा व चौथा शनिवार भी शामिल है। जनवरी महीने में प्रत्येक रविवार के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा। आरबीआई ने साल 2015 में इस तरह की घोषणा की थी। आइए, जानते हैं कि जनवरी में किस-किस तारीख को छुट्टियां रहने वाली हैं।
1 जनवरी 2021 को नववर्ष के अवसर पर मेघालय, मणिपुर, सिक्किम, तमिलनाडु व मिजोरम में बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
2 जनवरी नववर्ष उत्सव पर मिजोरम में बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
3 जनवरी रविवार के चलते बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
9 जनवरी दूसरे शनिवार होने के कारण बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
10 जनवरी रविवार को बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर पश्चिम बंगाल में बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
14 जनवरी मकर संक्रांति के मौके पर गुजरात, तमिलनाडु, सिक्किम और तेलंगाना में बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहता है।
15 जनवरी माघ बिहू के मौके पर तमिलनाडु और असम में बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
16 जनवरी उछावर थिरुनल के मौके पर तमिलनाडु में बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
17 जनवरी रविवार के चलते बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
20 जनवरी गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर पंजाब में बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
23 जनवरी चौथे शनिवार को बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
24 जनवरी रविवार का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
31 जनवरी रविवार होने के कारण बैंकों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।