शेयर मार्केट में वर्ष 2020 में आईपीओ की काफी रौनक रही है। आशा है कि वर्ष 2021 भी प्राथमिक बाजार के लिए काफी अच्छा होने वाला है। नए वर्ष में सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (एसएफबी) आईपीओ लाने वाला है। गैर-सूचीबद्ध शेयर बाजार में एसएफबी के शेयर में अच्छी तेजी दिख रही है। सेबी से आईपीओ पेश करने की अनुमति मिलने के बाद एसएफबी के शेयर से जुड़ा सेंटिमेंट अच्छा हुआ है।
बीते सप्ताह कंपनी के अनलिस्टेड शेयर का भाव 300-320 रुपये के बीच पहुंच गया था, जो अक्टूबर में 260-280 रुपये और मार्च में 220-230 रुपये था। बीते तीन महीनों में इस बैंक के शेयर ने 25 फीसदी और छह महीनों में 45 फीसदी का रिटर्न दिया है।