प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान करते हुए 15 जनवरी और 16 जनवरी को युवाओं को स्टार्टअप इंडिया अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन ‘प्रारम्भ’ में भाग लेने के लिए कहा है। इसमें युवा स्टार्ट अप लीडर के अलावा उद्योग, शिक्षा, निवेश, बैंकिंग और वित्त क्षेत्र के लोगों को भी शामिल होने को कहा गया है। उन्होंने लिंक्डइन पोस्ट को भी शेयर किया, जिसमें कहा गया कि COVID-19 महामारी के दौरान वर्चुअल इंटरैक्शन का चलन तेजी से हो रहा है और इसका एक बड़ा फायदा यह है कि लोग घर बैठे कार्यक्रमों का हिस्सा बन सकते हैं। सोमवार को पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘ कि अधिकाश घटनाओं को वस्तुतः आयोजित किए जाने के साथ युवाओं को कई दिलचस्प घरेलू और वैश्विक मंचों का हिस्सा बनने का शानदार अवसर मिला है। ठीक ऐसा ही एक अवसर 15-16 जनवरी को ‘प्रारम्भ’ के रूप में सामने आ रहा है। मैं युवाओं से आग्रह करता हूं कि वो इसके सहभागी बनें। उल्लेखनीय है कि 2020 में कोरोना के कारण से अधिकाशं लोगों ने घर से रहकर काम किया, लोगों की कार्यशैली बिलकुल बदल गई, प्रधानमंत्री का कहना था कि घर से काम करने में टेक्नोलॉजी का बड़ा सहारा मिला है।