पीआईबी का कहना है कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के नाम से कुछ धोखेबाज लोगों को कॉल कर रहे हैं वह उनसे आधार कार्ड, ओटीपी जैसी जानकारियां मांग रहे हैं। यह ऑन लाईन फ्रॅाड करने वाले बदमाशों की हरकत है जो कि खास कर बरिष्ठ नागरिकों अपना निशाना बना रहे हैं। इस प्रकार की किसी भी कॉल पर आप अपना आधार नम्बर या ऑटीपी शेयर न करें। उल्लेखनीय है कि देश में 16 जनवरी से कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। पहले चरण के स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जा रही है। इसके बाद वरिष्ठ नागरिकों को वैक्सीन दी जानी है। इसी का फायदा यह धोखेबाज उठा रहे हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण (Covid-19 Vaccination) के नाम पर धोखेबाजों से सचेत रहने के लिए कहा है।