भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस बात की घोषणा की है कि अब खुदरा निवेशक सरकारी प्रतिभूतियों (सिक्युरिटीज) के क्रय के लिए सीधे केंद्रीय बैंक में अपना खाता खुलवा सकते हैं।
निवेशक अब सीधे RBI में खुलवा सकेंगे खाता
आरबीआई गवर्नर ने केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति द्वारा द्विमासिक बैठक में लिए गए निणर्यों के बारे में बताते हुए यह बात कही। दास का कहना है कि यह बयान काफी महत्व रखता है। उनका कहना है कि अब खुदरा निवेशक (रिटेल इंवेस्टर्स) ‘RetailDirect’ के माध्यम से सीधे सरकारी बॉन्ड खरीद पाएंगे। इस प्लेटफॉर्म के जरिए निवेशक अपना अकाउंट खुलवा पाएंगे एवं प्राइमरी और सेकेंडरी जी-सिक्युरिटीज मार्केट में अपना भाग ले पाएंगे। दास का कहना है कि इस तरह भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जो सरकारी सिक्योरिटीज में ट्रेडिंग के लिए सतरह का सीधा एक्सेस देते हैं। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसे प्रमुख संरचनात्मक सुधार करार दिया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना था कि केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने रेपो रेट को चार फीसद पर यथावत रखने को फैसला किया है। इसके साथ ही रिवर्स रेपो रेट और बैंक रेट में भी किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।