नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर बुधवार को तकनीकी गड़बड़ी के कारण से ट्रेडिंग में परेशानी देखने को मिल रही है। ट्विटर पर खुदरा निवेशक इस बात को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करा रहे हैं कि तकनीकी दिक्कत की वजह से उन्हें लंबे समय से एक ही इंडेक्स प्राइस देखने को नहीं मिल रहा है। सूत्रों की रिपोर्ट्स के अनुसार NSE ने फ्यूचर एंड ऑप्शन मार्केट सहित सभी सेग्मेंट को 11:40 बजे बंद कर दिया है। NSE ने कहा है कि मार्केट को दोबारा खोलने को लेकर जल्द ही नया अपडेट जारी किया जाएगा।