स्टेट बैंक आंफ इंडिया की Yono ऐप 4 दिन का स्पेशल ऑफर चार मार्च से शुरू हो रहा है। इन चार दिनों में शॉपिंग करने वालों को खरीदारी करने पर कैशबैक भी मिलेगा। एसबीआई के इस ऑफर का बाजार में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। ऑफर गुरुवार से शुरू होगा लेकिन अभी से इंतजार की घड़ी शुरू हो गई है।
स्पेशल ऑफर
एसबीआई ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी है कि 4 से 7 मार्च तक उसका स्पेशल ऑफर चलेगा। इस दौरान Yono ऐप से पेमेंट करने पर बंपर डिस्काउंट मिलेगा। एसबीआई ने ये भी बताया है कि कैशबैक पाने के लिए ग्राहक को तय नियम और शर्तों का पालन करना होगा। पिछले कुछ महीनों से हर महीने की शुरुआत में SBI ऐसा ही स्पेशल ऑफर निकाल रहा है।