भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) समय की मांग के अनुसार ग्राहकों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखता है। जिससे उसके ग्राहकों को कोई समस्या न हो। अब SBI Doorstep Banking से ग्राहकों को बिना बैंक की ब्रांच आए कई सुविधाएं प्रदान कर रहा है। अगर आपका एसबीआई में खाता है और व्यस्तता या किसी दूसरे कारण से आप बैंक नहीं जा पा रहे हैं तो फिर आपके लिए ये सुविधा बहुत काम की हो सकती है।
एसबीआई डोरस्टेप बैंकिंग
SBI Doorstep Banking के माध्यम से आप 10 से अधिक सुविधाओं के लिए बैंक कर्मचारियों को घर बुला सकते हैं। कैश जमा और निकासी, चेक जमा करने से लेकर तमाम सुविधाएं आपको घर बैठे मिल रही हैं। बुजुर्गों की सुविधाओं का भी पूरा ख्याल रखा गया है। पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र (Life certificate) के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
इन सुविधाओं का लाभ
1-कैश पिकअप
2-कैश निकासी
3-चेक पिकअप
4-चेक बुक के लिए आवेदन
5-ड्राफ्ट की होम डिलीवरी
6-टर्म डिपोजिट के लिए घर बैठे सलाह
7-KYC का घर बैठे अपडेशन
8-किसी भी लोन की घर बैठे सलाह
9-इनकम टैक्स का चालान
10-पेंशनर्स के लिए घर बैठे लाइफ सर्टिफिकेट
Doorstep Banking के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी
अगर आप SBI की Doorstep Banking का लाभ लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए टोल फ्री नंबर 1800-1037-188 और 1800-1213-721 पर फोन करना होगा। फोन पर आपसे कुछ बेसिक जानकारी ली जाएंगी जिसके बाद आपको Doorstep Banking के लिए रजिस्टर कर लिया जाएगा।
DSB एप
टोल फ्री नंबर के अलावा Doorstep Banking के इच्छुक ग्राहक DSB मोबाइल एप पर भी स्वयं को रजिस्टर करा सकते हैं। इस ऐप को गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त www.psbdsb.in पर भी विजिट किया जा सकता है। एसबीआई के करोड़ों ग्राहक इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।